सीवान, अक्टूबर 21 -- सीवान। स्थान अयोध्यापुरी मोड़ । समय 6 बजे शाम । दिन रविवारञ किसी भी चौक चौराहे पर जाइए। लोग बात कहीं से शुरू कर रहे हैं पर अंततः बात आके चुनाव पर ही ठहर जा रही है। सब अपना अपना गणित लगा रहे हैं। अपने शहर में कुछ तथाकथित बौद्धिक विश्लेषक तो ऐसे हैं कि उनकी बातों को सुनकर सिर्फ हंसी ही आती है। रह रह कर सोशल मीडिया पर भयंकर विस्फोट करते दिख रहे हैं। सभी प्रत्याशी चिंता में हैं कि कहां से कितना वोट कटेगा? मोबाइल से लैस जागरूक जनता के मन की बात रहस्यमई तिलिस्म बन चुका है। नगर के अयोध्यापुरी मोड़ पर रामखेलावन चाचा कह ही पड़े लगाव लोग हिसाब लेकिन कौनों प्रत्याशी निश्चित नईखन कि केकरा केतना वोट मिल जाई। नेता जी के साथे घूमे वाला पर भी जब भरोसा नेता जी के ही नईखे त दोसरा केकरा पर होई ए बाबू। बगले में बैठल सिद्धेश्वर बाबू बोल उ...