सीवान, नवम्बर 3 -- गोरेयाकोठी/बसंतपुर। भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि इस बार की जीत एनडीए की तय है। उन्होंने कहा यह जीत नीतीश जी चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा की है। यह जनता के विकास और विश्वास की जीत है। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता विपक्षियों से पूछे कि आखिर उन्हें बिहार के विकास से दिक्कत क्यों है। वे रविवार को गोरेयाकोठी विधानसभा के अंतर्गत प्रेमचंद उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए थे। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे छठ जैसे आस्था के पर्व पर टिप्पणी करते हैं, जबकि उन्हें बिहार की संस्कृति का ज्ञान तक नहीं है। मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं के खातों में सीधा लाभ पहुंचाया है और आने वाल...