सीतामढ़ी, जून 2 -- सीतामढ़ी। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव रंजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो इससे न सिर्फ पार्टी बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भी बड़ा राजनीतिक लाभ होगा। श्री सिंह ने बताया कि हाल ही में हुई कार्यसमिति की बैठक में यह सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि चिराग पासवान को बिहार विधानसभा की किसी अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। इस प्रस्ताव की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश प्रभारी और जमुई से सांसद अरुण भारती को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान यदि बिहार विधानसभा में प्रवेश करते हैं तो उनकी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट नी...