बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- हरनौत, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश कांग्रेस विधि व मानवाधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की राजनीति में एक सुपर हिट इवेंट बताया है। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होगी। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिन्हा ने राहुल गांधी को आधुनिक भारत का सबसे बड़ा जननायक करार दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है। बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है और किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र हरनौत की बदतर हालत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के दर्जनों किसान रोज हमसे संपर्क कर अपनी पीड़ा बता रहे हैं। वे अंचल कार्यालय का चक्कर ...