रुडकी, अगस्त 13 -- जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में कार्यरत एक सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए उसे उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारसन में सबद्ध किया है। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां हरिद्वार द्वारा मामले में जांच की गई थी। जांच में उक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवैध तरीके से गैर सदस्य और अवैध मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए पाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 12 अगस्त को आदेश पारित कर चुनाव अधिकारी धर्मवीर सिंह को निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारसन से समद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...