गया, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए बंगाल से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सोमवार को जब्त की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र में 30 लाख की आंग्रेजी शराब लदी पार्सल वैन पकड़ी है। 9794 बोतल शराब के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि विस चुनाव को लेकर डीएम के निर्देश पर जिले में कार्रवाई तेज कर दी गई है। सूचना मिली कि विदेशी शराब की खेप लदी पार्सल वैन गया जी से होते हुए पटना जाने वाली है। इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया। टीम बाराचट्टी-मोहनपुर मुख्य मार्ग के बलियारी गांव के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान झाखरंड की ओर से एक पार्सल वैन को शक के आधार पर रोका गया। जांच में पार्सल वैन से सामान की जगह अंग्रेजी शराब की खेप निक...