रुद्रपुर, अगस्त 21 -- गदरपुर। गुरुवार को विकास खंड गदरपुर में नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी जीत सभी क्षेत्रवासियों की जीत है। सभी बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से विकास खंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि विकास खंड में अधिकांश सड़कों की स्थिति काफी खराब है, सबसे पहले प्राथमिकता के साथ सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव के लिए जो भी वादे किए हैं उनको समय से पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...