हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। बिहार सरकार में लोजपा(आर) के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह रविवार को चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा पंचायत से जन आशीर्वाद यात्रा करते हुए मथना मिलिक पंचायत पहुंचे। जहां पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को जनता से जाना तथा समस्याओं को जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने चेहराकलां की जनता को संदेश देते हुए प्रखंडवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा चुनाव के दौरान किए गए वादों को निभाने का पूर्ण भरोसा दिया। यात्रा के दौरान न्यू वर्षा क्रिकेट क्लब सीजन-03, मथना मिलिक में मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में वहां उपस्थित रहे। उनके आगमन से खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। वे क्रिकेट टीम सहित आयोजनकर्ता...