सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमे में तैयारी का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के निमित्त गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली की टीम द्वारा बिहार भ्रमण के जल्द ही करने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी कोषांग के नोडल व वरीय पदाधिकारी निर्वाचन से संबंधित तैयारियों को तेज करें। उन्होंने विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा को निर्देश दिया कि सीमावर्ती जिला व सीमावर्ती राज्...