मुरादाबाद, जुलाई 13 -- चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला धांधली और हेराफेरी करने वालों से है। इसीलिए कांग्रेस बूथ स्तर पर संगठन तैयार कर रही है। ब्लाक स्तर के अध्यक्षों का मेरठ में 16 जुलाई को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। ये बातें रविवार को संगठन सृजन अभियान के तहत मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस के पश्चिमी यूपी प्रभारी पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने महानगर अध्यक्ष जुनैद इकराम के शिविर कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में चुनाव आयोग से मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अब बिहार में भी यही करना चाहती है। गरीब और शोषित समाज से सार्टिफिकेट मांगा जा रहा है। कांवड़ यात्रा सैकड़ों वर्षों से निकल रही है। लेकिन, भाजपा इसे लेकर राजनीतिक लाभ लेने में जुटी है। उन्होंने कहा, बहुसंख्यकों का तुष्टीकरण किया जा रहा है, जबकि संविधा...