रामगढ़, फरवरी 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने शनिवार को गोला प्रखंड के कोराम्बे गांव का दौरा कर 2019 के लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का निरीक्षण किया। डीसी ने उउवि कोराम्बे परिसर में मुखिया पुर्णिमा सिंह की उपस्थिति में लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने मतदाताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सीओ समरेश कुमार भंडारी को क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया। कहा कि मतदाता जागरुक होंगे, तभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बताया जाता ह...