सीवान, नवम्बर 15 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के नतीजों में एनडीए के शानदार प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को पूरा प्रखंड क्षेत्र जश्न में डूबा हुआ है। जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के लगातार बढ़त बनाए रखने से महाराजगंज का महाराज बनने को लेकर समर्थक उत्साहित हो उठे हैं और जश्न मनाने में लग गए। शाम तक हेमनारायण साह आगे चल रहे थे। शुक्रवार को सुबह से हीं लोग टीवी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पल - पल की खबर को जानने को लेकर उत्सुक रहे। लोग हर राउंड की मतगणना के नतीजों से अपडेट हो रहे थे। टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में टीवी की अपेक्षा लोग अपने -अपने मोबाइल पर ही मतगणना के अपडेट को देखते रहे। हर राउंड में एनडीए के पक्ष में रुझान को बढ़ते देख लोग दिनभर जश्न मनाते रहे और एक - दूसरे को बधाईयां देते रहे। मतगणना के परिणाम को...