मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद के पूर्व विधायक नंदकुमार राय ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से प्रदेश के लोगों को इस बार के चुनाव में एकजुट होकर कड़ा मुकाबला करना होगा। महागठबंधन की एकता देख कर भाजपा व्याकुल हो गई है। वे गुरुवार को परसौनीनाथ गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धर्मनिरपेक्ष जनता किसी भी हाल में ऐसी शक्तियों को बर्दाश्त करने वाली नहीं है और समय आने पर उचित जवाब देगी। इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर लालू तेजस्वी के संदेशों को पहुंचाने का काम करे। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो. उमेर, पारस भगत, सुजीत कुमार पासवान, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...