छपरा, नवम्बर 24 -- जिला पदाधिकारी ने भव्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन अधिकारी से लेकर कर्मियों तक की कर्तव्य निष्ठा की मिली सराहना छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व के संपन्न होने पर इस महापर्व में सराहनीय व उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले कर्मियों से लेकर पदाधिकारियों तक का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। सोनपुर मेला परिसर में जिलाधिकारी के प्रशासनिक शिविर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी , अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधा...