बक्सर, जनवरी 24 -- फोटो संख्या 34 कैप्शन -शनिवार को सदर प्रखंड में ब्लॉक के कर्मी को सम्मानित करते एसडीओ अविनाश कुमार। बक्सर, हिप्र। सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण व विस आम चुनाव के सफल आयोजन को लेकर डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सदर एसडीएम अविनाश कुमार व संचालन बीडीओ साधुशरण पाण्डेय ने किया। इस दौरान एसआईआर व विस चुनाव में सफल भागीदारी निभाने वाले सदर प्रखंड व अंचल के कर्मियों के साथ ही अन्य चुनावकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने चुनावकर्मियों की सराहना करते हुए उत्साहवर्द्धन किया। अधिकारियों ने कर्मियों के समर्पण, निष्ठा और बेहतरीन कार्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर कर्मियों को संबोधित करत...