पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आर्ट गैलरी पूर्णिया में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान सराहनीय भूमिका निभाने वाले 100 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने कर्मियों के समर्पण, निष्ठा और बेहतरीन कार्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर कर्मियों को संबोधित करते जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि चुनाव जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हैं...