पटना, अगस्त 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव में स्कूली बसों को अलग रखे जाने की तैयारी चल रही है। पटना जिला परिवहन कार्यालय ने चुनाव के लिए बसों की तैयारी शुरु कर दी है। पटना जिला में चुनाव के दौरान सात हजार बस की जरूरत होगी। ऐसे में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद अगर जरूरत होगी तो संबंधित स्कूल की बसों को लिया जाएगा। इस संबंध में पटना डीटीओ उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में पिछले कई सालों से बसों की संख्या बढ़ी है। पहले बसों की संख्या कम थी। इससे बाहरी बसों को लिया जाता था। लेकिन इस बार सरकारी बसें काफी है। इससे अधिकतर उन्हीं बसों को चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि पटना जिला परिवहन कार्यालय ने विधानसभा चुनाव के लिए बसों के इंतजाम की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की घोषणा हो...