भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) में सही पाये गये ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभावार आवंटित किया है। प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल के माध्यम से संपन्न होता है। विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन सोमवार को समीक्षा भवन सभागार में बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (अजा), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज एवं नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के अनुसार की गई। मीडिया कोषांग प्रभारी ने बताया कि जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान आप, बसपा, भाजपा, माकपा, कांग्रेस, जदयू, रालोजपा, लोजपा (आर), राजद, रालोसपा, सीपी...