औरंगाबाद, फरवरी 20 -- पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के दौरान एक कर्मी की आकस्मिक मृत्यु होने के बाद गुरुवार को मुआवजा राशि प्रदान की गई। यह भुगतान करीब 13 सालों के बाद हो पाया। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2011 के पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान एक कर्मी मुरलीधर सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने थे लेकिन पैसे नहीं मिले। मृतक की पत्नी आश्रित गीता देवी ने इसके लिए गुहार लगाई थी। औरंगाबाद डीएम के प्रयास से बिहार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के द्वारा अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए डीएम को आवंटित किए गए। इसका भुगतान गुरुवार को मृतक की आश्रित पत्नी गीता देवी को चेक के माध्यम से कर दिया गया। बताया गया कि पंचायत चुनाव...