मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। दागदार छवि के लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। अशांति फैलाने की आशंका पर जिले के 24 हजार लोगों पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 के तहत नोटिस भेजा है। मारपीट, साधारण दंगा और अविशेष प्रतिवेदित कांडों के आरोपितों की सूची बनाई गई है। जमीन विवाद में मारपीट या अन्य तनाव की स्थिति पर भी पुलिस 126 के तहत नोटिस भेज रहा है। अगस्त माह तक मुजफ्फरपुर पुलिस ने 11 हजार से अधिक संदिग्धों को नोटिस भेजा था। एक माह के दौरान यह संख्या 24 हजार तक पहुंच गई है। चुनाव अवधि में 60 हजार से अधिक को नोटिस भेजने का लक्ष्य है। ताकि लोग बाउंड भड़ने के बाद किसी तरह की गड़बड़ी या विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करन...