आरा, सितम्बर 25 -- पीरो, संवाद सूत्र। चुनाव में अर्द्धसैनिक बल के जवानों के आवासन को लेकर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बुधवार को दल-बल के साथ स्थल का मुआयना किया। बीएसएस इंटर कॉलेज बचरी, महात्मा गांधी कॉलेज लहराबाद, इंटर स्तरीय हाईस्कूल पीरो और मध्य विद्यालय हसन बाजार का मुआयना किया। सम्बंधित हेडमास्टर समेत पंचायत, नगर परिषद और स्वच्छता विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने से लेकर सफाई तक की जिम्मेवारी सौंपी गई। समझा जा रहा है कि चुनाव के दौरान आने वाले जवानों को ठहराने की तैयारियों को तेज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...