भभुआ, नवम्बर 2 -- भभुआ शहर के एकता चौक, समाहरणालय पथ, कचहरी पथ, पटेल चौक, जेपी चौक, सब्जी मंडी रोड में सज रही हैं दुकानें सड़क पर ही ठेला लगाकर बेच रहे हैं फल-सब्जी, सड़क हो जा रही है जाम चुनाव कार्य कर शाम में कलेक्ट्रेट से निकले अफसरों को भी हो रही दिक्कत (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ लिया है। प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। मतदाता जागरूकता अभियान भी चरम पर है। प्रत्याशियों और उनकी प्रचार गाड़ी, प्रशासनिक व पुलिस वाहन दौड़ने लगे हैं। वाहनों के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसको लेकर सड़क की निगरानी बढ़ा दी गई है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमण हटा लेने की अपील की जा रही है। लेकिन, दुकानदार मान नहीं रहे हैं। वह फुटपॉथ और सड़क पर ठेला-खोमचार लगाकर फल-सब्जी की बिक्री कर रहे ह...