मुंगेर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशयाी चुनाव प्रचार सहित अन्य मद में अधिकतम 40 लाख रुपया खर्च कर सकते हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में अधिकतम खर्च 40 लाख रुपया खर्च करने का लिमिट निर्धारित किया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रत्याशियों के लिए चुनाव में खर्च हेतु अलग से कोई गाइड लाइन नहीं है। प्रत्याशी 40 लाख की राशि किस मद में खर्च करेंगे यह प्रत्याशी के विवेक पर निर्भर करेगा। चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी इन्हीं 40 लाख रुपए में से जितने चाहे उतने वाहन का प्रयोग कर सकेंगे। हालांकि मतदान के 48 घंटे के पहले सभी वाहन से प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आडिट के समय प्रत्याशी को वाहन सह...