मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव कार्य के कारण जिले में हजारों वाहन चालकों का लाइसेंस से लेकर वाहनों के पंजीकरण नवीनीकरण का काम अटका हुआ है। आवेदनों का निष्पादन समय से नहीं होने के कारण आवेदक जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। आवेदनों के निष्पादन नहीं होने का कारण चुनाव के लिए बनाए गए वाहन कोषांग में विभागीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति बताया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार लाइसेंस बनवाने के करीब 2341 आवेदन लंबित पड़े हैं। वहीं, वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण से जुड़े 11 सौ से अधिक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका कहना था कि पहले कर्मियों को वाहन कोषांग के माध्यम से डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त किया गया था। वहां से छुट्टी मिलने के बाद अब उनकों वाहनों की लॉगबुक की जांच करते हुए भ...