भागलपुर, नवम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी पुरुष छात्रावासों में अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर चुनाव बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी। चुनाव के पूर्व अवैध लोगों के खिलाफ विवि स्तर से जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हॉस्टलों में जो लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं, उन्हें चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया गया है। जो सूची विवि को उपलब्ध कराई गई है, उसे कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर गठित कमेटी में रखा गया है। कमेटी के निर्देश पर आगे कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। विवि द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखे जाने के बाद काफी संख्या में अवैध तरीके से रहने वाले लोग हॉस्टलों से हट गए हैं, लेकिन उनका सामान अभी भी हॉस्टलों में ही है। वे लोग विवि की टीम पर नजर बनाकर रख रहे हैं कि कहीं कोई कार्रवाई के लिए तो नहीं पहुंच रहा है...