पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव के दौरान वाहनों के अधिग्रहण में व्यस्त परिवहन विभाग अब इसके हिसाब- किताब में उलझा हुआ है। हिसाब- किताब के बाद इन वाहनों का किराया भुगतान करना है। विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी वाहनों का लेखा- जोखा तैयार करने में व्यस्त हैं। जिससे कार्यालय के कामों पर आम दिनों की अपेक्षा ब्रेक लगना स्वाभाविक है। अब तक करीब 15 सौ वाहनों के भुगतान के लिए कागजात लगभग तैयार हो गए हैं। जबकि कुछ वाहनों का लॉग बुक भी कार्यालय को जमा नहीं हो पाया है। जिसके कारण इनके भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई है। चुनाव के दौरान दो हजार से अधिक वाहनों को प्रयोग में लाया गया। जिसके किराया का भुगतान वाहनों के ऑनरों को किया जाना है। इसके अलावा इंधन पर हुए खर्च का ब्यौरा भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए व...