पटना, सितम्बर 26 -- जीविका से जुड़ी महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से कहा कि अभी चुनाव खत्म हो जाने दीजिए। पहले एक-दो महीने महिलाओं को राशि दी जाएगी, लेकिन बाद में एनडीए सरकार सत्ता में आ गई तो उन्हीं महिलाओं से दस-दस हजार की वसूली भी कर लेगी। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जब इस योजना में केंद्र सरकार का एक भी पैसा शामिल नहीं है तो प्रधानमंत्री कैसे इस योजना को लॉन्च कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की महिलाएं अक्ल में नंबर वन हैं और मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन हैं। माई-बहिन योजना के दबाव में वे इस तरह की घोषणा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह कहे जाने पर कि राजद शासनकाल में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं, तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कह...