भागलपुर, नवम्बर 7 -- विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के साथ ही अब लखीसराय स्टेशन पर एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है। दुर्गा पूजा और छठ पर्व पर अपने परिवार के साथ समय बिताने आए ये लोग अब अपने काम पर लौटने लगे हैं। शुक्रवार को सुबह से ही स्टेशन परिसर यात्रियों से खचाखच भरा रहा। यात्रियों ने बताया कि वे बीते कुछ दिनों से घर पर रहकर त्योहार मनाने के बाद अब पंजाब, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में काम पर लौट रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि वे विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए भी रुके हुए थे और मतदान करने के बाद अब अपने रोजगार स्थलों के लिए रवाना हो रहे हैं। लखीसराय स्टेशन पर स्थिति यह है कि किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अगले 10 दिनों तक अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा स...