भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता चुनाव के दौरान। मतदान और मतगणना वाले दिन। और अब चुनाव के बाद। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग लगातार जारी है। चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को सतर्क किया है और कड़ी मॉनिटरिंग के साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने और उस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों के पोस्ट से बिगड़ सकता है माहौल पुलिस मुख्यालय का कहना है कि चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जो पोस्ट किया जा रहा है उससे माहौल बिगड़ सकता है। समर्थक सोशल मीडिया पर गालीगलौज वाले वीडियो और किसी पार्टी विशेष के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल कर ...