भभुआ, नवम्बर 18 -- हनुमान घाटी के पास वन विभाग करा रहा पर्यटक द्वार का निर्माण कार्य इस द्वार के निर्माण होने से पर्यटकों को रास्ता भटकने से मिलेगी मुक्ति (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क पर हनुमान घाटी स्थित वनसती माई मंदिर के पास वन विभाग द्वारा तेल्हाड़ कुंड पर्यटक द्वार के निर्माण कार्य में तेजी ला दिया है। इसके तहत फाउंडेशन का कार्य पूरा कर पिलर निर्माण के लिए छड़लगाकर रिंग भी बांध दिया गया है। हालांकि चुनाव के दरम्यान निर्माण कार्य प्रभावित हो गया था। हालांकि इस योजना पर आदर्श आचार संहिता लागू नहीं थी। क्योंकि इस योजना पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले से काम चल रहा था। वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार का कहना है कि जनवरी माह में इस पर्यटक द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। हालांकि इस द्वार के...