पटना, जुलाई 2 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पटना कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए जाने पर सियासत गर्म है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अब इस पर तंज कसा है। पीके ने दावा किया कि इस साल नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद जेडीयू का दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा। चुनाव के बाद न तो नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही जेडीयू कोई पार्टी बचेगी। भोजपुर जिले के अगिआंव में बुधवार को मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार की राजनीति का यह अंतिम दौर है। नवंबर के बाद न तो नीतीश सीएम रहेंगे, न जेडीयू रहेगी। ऐसे में कार्यालय पर भाजपा वालों का ही फोटो लगेगा। भाजपा वाले जेडीयू के दफ्तर पर कब्जा कर लेंगे।" आगामी बिहार चुनाव को लेकर पीके ने कहा कि इस बा...