भभुआ, नवम्बर 7 -- बोले प्रधानमंत्री, आरजेडी के गाने बिहार में जंगल राज की आहट दे रहे हैं कहा, छठी मइया व महिलाओं के अपमान का बदला एनडीए को वोट देकर लें (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भभुआ के एसभीपी कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जुब्बा सहनी के नाम पर योजना शुरू करने का प्लान बनाए हैं। इससे मछली पालकों को लाभ मिलेगा। बिहार के 1.40 करोड़ माताओं-बहनों के खता में 10-10 हजार रुपया डाला गया है। इसका और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरजेडी का गाने जंगल राज की आहट दे रहे हैं। इनके मंसूबे को ध्वस्त करना होगा। इनके गाना हैं- आएगी भइया की सरकार-बनेंगे रंगदार, भइया के आवे दे सत्ता-कट्टा सटा के उठा लेब घरवा से, मारब सिक्सर के छह गोली सीना म...