गोपालगंज, नवम्बर 10 -- फुलवरिया। एक संवाददाता चार दिन पूर्व गुरुवार को संपन्न हुए मतदान के बाद अब विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ईवीएम में कैद मतों के आकलन में जुट गए हैं। प्रत्याशी लगातार अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं और यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस बूथ पर कितने मत उनके पक्ष में पड़े हैं। जो कार्यकर्ता बैठकों में शामिल नहीं हो सके, उनसे मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी ली जा रही है। लाइन बाजार स्थित एक निर्दलीय प्रत्याशी के आवास पर रविवार को आयोजित कार्यकर्ता बैठक में मतों को लेकर कहासुनी तक की नौबत आ गई, जिसे उपस्थित लोगों के हस्तक्षेप से शांत कराया गया। उधर अन्य प्रत्याशी मोबाइल फोन से ही कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अपने बूथवार फीडबैक जुटा रहे हैं। इधर, क्षेत्र के चौक-चौराहों, चाय-पान की दुक...