नैनीताल, जुलाई 2 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने की सूचना मिलते ही बुधवार को एसडीएम की अगुवाई वाली अफसरों की एक टीम सौलिया और हैड़ियागांव पहुंची। जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। एसडीएम ने बताया कि दोनों गांवों के लोगों ने मतदान करने को लेकर सर्वसम्मति से हामी भरी है। शहर के समीपवर्ती सौलिया गांव के ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। उनका कहना था कि गांव में सड़क और कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसके चलते कई परिवार पलायन कर गए हैं। गांव के लोग खेती-किसानी पर ही निर्भर हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद उनकी सुध नहीं लेते हैं। वहीं, टीम हैड़ियागांव भी पहुंची। यहां ग्रामीणों ने भी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। एसडीएम न...