भभुआ, अक्टूबर 29 -- वाहन अनुमति पत्र, उसपर लगे चुनाव चिन्ह, आचार संहिता पालन की जांच की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र का भी प्रेक्षक ने लिया जायजा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक एमआई पटेल ने राजनीतिक दल के वाहनों का निरीक्षण किया। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने के लिए भ्रमण कर रहे वाहनों के अनुमति पत्र, वाहन पर लगे चुनाव चिन्ह एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति की जांच सामान्य प्रेक्षक द्वारा की गई। इसके अलावा चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन कार्यों की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा केवा पंचायत ...