मुंगेर, अक्टूबर 19 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को चुनाव प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा ने तारापुर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार के साथ कई मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने साधारण से लेकर अति संवेदनशील बूथों तक का निरीक्षण कर व्यवस्था विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का बारीकी से आकलन किया। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रेक्षक ने आरएस.कॉलेज में बनाए गए ईवीएम क्लस्टर का निरीक्षण किया और ईवीएम के रखरखाव एवं सीसीटीवी कैमरों की ...