भभुआ, नवम्बर 2 -- मदुरना, चैनपुर सहित 9 मतदान केंद्रों पर सुविधा का लिया जायजा बिजली, पेयजल, रैम्प, संपर्क मार्ग, सुरक्षा के बारे में ली जानकारी (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षणा किया जा रहा है। इसी दौरान रविवार को चुनाव प्रेक्षक एमआई पटेल द्वारा निर्वाचन कार्यों की तैयारी की अफसरों के साथ बैठकर समीक्षा की। इसके बाद अफसरों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए गांवों की ओर रवाना हुए। उनके साथ प्रशासनिक अफसरों के साथ पुलिस अधिकारी और जवान भी थे। प्रखंड प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रेक्षक ने चैनपुर के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, मदुरना के उत्क्रमित उर्दू मध...