भभुआ, नवम्बर 4 -- मतदान से पहले सभी केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड के भौगोलिक स्थिति को देखा (विविध पन्ना) अधौरा, एक संवाददाता। निर्वाचन आयोग द्वारा चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक एमआई पटेल ने मंगलवार को अधौरा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोहदी, करर, ताला, कोल्हुआ, गड़के पूरबी व पश्चिम भाग, झड़पा, अधौरा आदि बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों की साफ- सफाई, रैम्प, पेयजल, बिजली, नेटवर्क, दीवार लेखन, मतदाताओं के बीच पर्ची विवरण, मतदान केन्द्र तक पहुंच पथ आदि का जायजा लिया और अफसरों से बातचीत की। निरीक्षण के बाद प्रखंड मुख्यालय अधौरा पहुंचे सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि मुख्य सड़क अधौरा से मुसहरवा बाबा तक तथा ताला से बड़गांव कला व खुर्द, गम्हरिया ...