मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला सभागार में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकों की शुक्रवार को बैठक हुई। प्रेक्षकों ने हर विधानसभा क्षेत्र में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। पिछले चुनावों में जिन बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा वहां विशेष स्वीप गतिविधियां चलाकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी, रैली एवं स्थानीय जनसहभागिता से अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने पर भी जोर दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। प्रेक्षकों ने सभी आरओ एवं एआरओ को अ...