अररिया, नवम्बर 3 -- प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव तैयारी से संबंधित विस्तार से ली जानकारी सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिले में प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक लगातार संबंधित विधान सभा क्षेत्रों का भ्रमण कर चेक पोस्ट और मतदान केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रेक्षकों ने जोकीहाट और सिकटी विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रेक्षक एस मलारविझी ने जोकीहाट विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंदों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी और बीएलओ उपस्थ...