गया, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत चल रहे प्रशिक्षण में कई चुनाव कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम शशांक शुभांकर ने कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार को डीएम ने प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां कई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण में गैरहाजिरी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि कई कर्मी स्वास्थ्य संबंधी कारण बताकर प्रशिक्षण से अनुपस्थित हो रहे हैं, लेकिन ऐसे मामलों में यह माना जाएगा कि वे अपने सामान्य कार्यालयीय कार्यों के संपादन में भी सक्षम नहीं हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिन कर्मियों को कार्य करने में अक्षम पाया जाएगा, उनके विभाग को इसके बारे में सूचित किया जाएगा और उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। जिले के चुनावी प्र...