मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में उनसे 100 मॉक पोल कराया जा रहा है। ताकि मतदान केंद्र पर उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। चुनाव प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी उमेश भारती ने कहा कि वास्तविक मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल करना है। नोटा सहित सभी अभ्यर्थियों को कम से कम 50 वोट डालना है। वास्तविक मतदान से पहले सीआरसी जरूर करना है। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि 17 सी की कापी मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग एजेंट को जरूर देना है। बैलेट यूनिट, 17 ए रजिस्टर और 17 सी में एक समान रिपोर्ट होना चाहिए। उसमें अंतर होने पर मतगणना में परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन समय से मॉक पोल जरूर कीजिएगा, ताकि वास्तविक मतदान समय से शुरू हो सके। प्रशिक्षण में कह...