गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- -शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चला रहा अभियान -प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट की चल रहीं बैठकें कुचायकोट, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ बार-बार एक ही तरह के अपराध में शामिल लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसे सभी लोगों पर सीसीए और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्कर, नशे के कारोबारी और जबरन जमीन पर कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार की जा रही है। इनसे 5 से 10 लाख रुपए तक का बांड भरवाया जाएगा। सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही चेकपोस्टों पर...