नई दिल्ली, फरवरी 24 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आधुनिक चुनाव प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन करने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली में 4 और 5 मार्च को होने वाले इस सम्मेलन में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ- साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) भी शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से इस तरह का पहला कार्यक्रम है। आयोग की ओर से बताया गया है कि पहली बार, ऐसा हो रहा है कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक डीईओ और एक ईआरओ को नामित कर...