समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- कल्याणपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम से थम गया है। वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को गोलबंदी करने में लग गए हैं। इस क्षेत्र से कुल आठ उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में है परंतु यहां सीधा मुकाबला जदयू के महेश्वर हजारी और माले के रणजीत राम के बीच में है। प्रचार अभियान का शोर थमने के बाद सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को मैनेज करने में लग गए हैं। प्रत्याशी और समर्थक क्षेत्र के मतदाताओं को गोलबंद कर रहे हैं तो वही एनडीए एवं महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता एवं निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों की जिम्मेवारी दे रहे हैं। वैसे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...