औरंगाबाद, नवम्बर 9 -- विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गोह के निर्वाची पदाधिकारी सह दाउदनगर एसडीओ अमित राजन की अध्यक्षता में रविवार को प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रारंभ होने वाली मौन अवधि के दौरान आचार संहिता के पालन एवं प्रचार प्रसार की निषेधाज्ञा से संबंधित प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा मतदान अभिकर्ता की विधिवत नियुक्ति एवं उनके पहचान पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति से संबंधित दिशा निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं किसी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई पर भी जानकारी दी गई। निर्वाची पदाधिकारी अमित राजन ने सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन ...