जहानाबाद, नवम्बर 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था कर ली गई है। अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति भी सभी संभावित मतदान केंद्रों पर कर दिया गया है। इस बीच प्रचार की अवधि समाप्त होते ही हुलासगंज की सड़कों पर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर अध्र् सैनिक बलों के साथ उतर गए। पूरे बाजार में उन्होंने फ्लैग मार्च कर लोगों को यह संदेश दिया है कि प्रशासन मुस्तैदी से अपने काम में लगी है तथा किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को चुनाव की प्रक्रिया में बाधा डालने का मौका नहीं देगी। उन्होंने बताया कि एहतियातन बड़ी संख्या में वैसे असामाजिक तत्वों पर धारा 107 की कार्रवाई की है जो पहले से ही इस थाने के गुंडा रजिस्टर में रजिस्टर्ड है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर आने-जाने में र...