बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य सचिव बिहार की ओर से सोमवार को निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। एनआईसी कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 6 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना था। यह सुनिश्चित करना था कि सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों। साथ ही चुनावी प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्र प्रबंधन, प्रशिक्षण व्यवस्था, तकनीकी तैयारियां तथा मतगणना दिवस की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान चुनावी प्रक...