कटिहार, नवम्बर 9 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत के एक मदरसे में कार्यरत शिक्षक को चुनाव प्रचार में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रणवीर कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 6 अक्टूबर से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद संबंधित शिक्षक ने सरकारी सेवा में रहते हुए एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रचार-प्रसार किया, जो न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी सेवक के लिए आचरण नियमों के भी विरुद्ध है। बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...