गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। भोरे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में विजयीपुर थाने के एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि चौकीदार संतोष कुमार यादव ने अपने पद की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए जदयू प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया और सोशल मीडिया पर प्रमुख प्रतिनिधि के खिलाफ धमकी भरा पोस्ट भी डाला था। इस मामले की जांच के बाद आरोप सत्य पाए गए। मामले की रिपोर्ट सामान्य प्रेक्षक राजकमल यादव ने तैयार कर वरीय पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजी। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने तत्काल प्रभाव से चौकीदार को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसपी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी सरकारी कर्मी द्वारा राजनीतिक गतिविधि में शामिल होना आचार संहिता का ग...